#मदन – पीर
✍️
★ #मदन – पीर ★
प्रेम बसा लो नयनों में
चंचलता चित्त के द्वार धरो
हे मृगनयनी हे मधुबाले
मेरा प्रणय-निवेदन स्वीकार करो
हे मृगनयनी हे मधुबाले . . . . .
क्लान्त मेरा मन अवज्ञा से
घायल मैं तुम्हारी मृगया से
निरीह से ऐसे मत खेलो
ले लो परामर्श प्रज्ञा से
प्रेम-समर की हे विजयनी
मम एकाकीपन नख-दंतधार धरो
हे मृगनयनी हे मधुबाले . . . . .
मधुमास में चन्द्रमा शीतल जल
धधकती तृषित कामना पल विपल
अवरुद्ध करो न दृष्टिपथ दृष्टिकोण से
मांगता अभयदान प्रेमजगत सकल
होनी तो निश्चित होनी है
इसे आज ही अंगीकार करो
हे मृगनयनी हे मधुबाले . . . . .
पुष्प-वाटिका भ्रमर खेलते कलियों से
वीथी चतुष्पथ जा मिलती दूजी गलियों से
मुझ – सा दूजा यहाँ कोई नहीं
संसार भरा है छलियों से
पूर्वजन्म-सा न घिर जाऊं
विलंब न तुम इस बार करो
हे मृगनयनी हे मधुबाले . . . . .
भावी योजना चतुर्दिक प्राचीर खड़ी
बंदी कि मैं रक्षित भ्रांति – पीर बड़ी
अदृश्य मार्ग से तुम प्रवेश करो
मदन – तपन जलनिधि – तीर पड़ी
यौवनास्त्रों से सज्जित हे रति
विछोह-असुर पर अंतिम वार करो
हे मृगनयनी हे मधुबाले . . . . . !
#वेदप्रकाश लाम्बा
यमुनानगर (हरियाणा)
९४६६०-१७३१२