मत बुझा मुहब्बत के दिए
मत बुझा मुहब्बत के दिए जलने दे
मेरे किस्मत के
सितारों को यू ही चमकने दे
तू आरजू है मेरी
मेरी तमन्ना भी है तू
मुझ में रह कर मुझे संभलने दे
देख.. .. ………..
इस हसीन मौसम में
ना खफा हो मुझसे
देख एक बार मुस्करा के मुझे
दिल बहल जाएगा
बहलने दे………
कोई भी बात दिल पे
मत ले जाना ….
माना के जलाता है
तुझे ये ज़माना
छोड दे उन को
उन के हाल पे तू
जिन को जलना ही है
उन को जलने दे….
तू ना परवाह कर
ज़रा सी भी
जनता है मेरा खुदा सब भी
वो करेगा अता नयी खुशी भी
जो बदलते है उसको
बदलने दे………shabinaZ
.