मतदान जागरूकता
डम ! डम ! डम !
डम ! डम ! डम !
डमरू बजा बजाकर
मुनादी सुनाने आया हूं
जागरूकता फैलाने आया हूं.
डम ! डम ! डम !
डम ! डम ! डम !
सुनो, सुनो , सुनो,
ध्यान से सुनो
हर आम और खास को
आगाह करने आया हूं,।
भारत की निर्वाचन आयोग ने
चुनाव का बिगुल बजा दिया है
18 वीं लोक सभा का चुनाव होने वाला है
नए सांसद और नई सरकार आने वाली है
इसबार चुनाव सात चरणों में होगी
अप्रैल महीने में 19 एवम 26 तारीख को
मई महीने में 07, 13, 20, 25 को और
जून महीने में 01 तारीख तय की गई है
जून महीने की 04 तारीख को परिणाम आएंगे
जो बहुमत दिखाएंगे वो सरकार बनायेंगे
पांच वर्षों तक राज करेंगे।
कुल 543 सीटों पर चुनाव होगी
कुल 272 से बहुमत बनेगी।
डम ! डम ! डम !
डम ! डम ! डम !
जिनकी उम्र 18 वर्षों से अधिक है
वे ही वोट डाल सकेंगे
मतदाता सूची में नाम नहीं है तो
मतदाता सूची में नाम अंकित करवा लें
जिनकी उम्र 25 वषों से अधिक है
सांसद बनने के लिए प्रत्याशी बन सकते हैं।
डम ! डम! डम !
डम ! डम ! डम !
मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है
सबको अपना मतदान करना है
रक्तदान से जीवन बचता है
मतदान से राष्ट्र/देश बचता है
दशा और दिशा निर्धारित होती है
पहले मतदान, फिर जलपान करना है
युवकों को आगे बढ़कर
अपना दायित्व निभाना है
मतदाताओं को जागरूक करना है।
डम ! डम !डम !
डम ! डम ! डम !
अब आगे जाता हूं
आगे भी जागरूक करता हूं।
**************************”*********”**
स्वरचित : घनश्याम पोद्दार
मुंगेर