— मजा और आनंद —
कहने को तो सब कह देते
मजे में हूँ, जिन्दगी मजे में है
आनंद में हो जिन्दगी
कहते हुए बहुत कम सुना मैने !!
मजा तो देगा अगर पैसा साथ है
घूमना फिरना मजे लूटना
भोग विलासता में डूबना
यह सब मजे का ही काम है !!
जिस की जेब है भारी
उस को कहाँ करनी पड़ती है तैयारी
निकालो तिजोरी से अपना माल
चल दो बन ठन के करो खुद को निहाल !!
आनंद वो चीज है, जो सब के नसीब में नही
पैसा हो बेशक साथ , पर घर परिवार नही
घर में सब के साथ जीना ही तो आनद है
इसीलिए तो कहूँगा इस आनंद का कोई तोड़ नही !!
अजीत कुमार तलवार
मेरठ