मजदूर
पत्थर तोड़ते मजदूर ,
तालाब खोदते मजदूर,
मकान बनाते मजदूर ,
इनके घर है कितने दूर ।
मेहनत करते मजदूर,
गीत गाते मजदूर,
पसीना बहाते मजदूर,
प्याज रोटी खाते मजदूर,।
पैदल चलते मजदूर,
संघर्ष मे पलते मजदूर,
मिट्टी से खूब नहा लेते ,
और फिर फलते मजदूर ।
दादाजी का मकान बनाया ।
गांव की सडक बनाई,
मैदान मे चबूतरा बनाया ।
मजदूर का हुनर खूब काम आया ।