मकरसंक्रांति(12)
12
मकर संक्रांति का है त्योहार
तिल की ही चारों ओर बहार
गज़क रेबड़ी मन को भाये
तिल का लड्डू रंग जमाये
गंगा जी में भी करते हैं स्नान
खिचड़ी का सब करते दान
रंगबिरंगी उड़ी पतंगें
मन में सबके भरी उमंगें
जाड़े में कुछ आई नर्मी
मौसम में आएगी गर्मी
आओ झूमे नाचे गायें
मिलकर हम ये पर्व मनायें
14-01-2020
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद