भूखा बंदर
भूखा बंदर
:::::::::::::::
छ्त से उतरा बंदर भूखा .
खाना था बस रूखा सूखा .
बंदर जी का दिल ललचाया .
खाना खूब दबा कर खाया .
लगा तड़फने कोई आओ .
पेट दर्द की दवा दिलाओ .
डॉक्टर भालू भागा आया .
नब्ज देख उसको धमकाया .
पहले उल्टा पुल्टा खाते .
फिर तुम पेट पकड़ चिल्लाते .
उठो , अब खुद को संभालो .
आँखों में ये सुरमा डालो .
बंदर बोला यूँ हकलाते .
पेट….दर्द….की ..औषध..लाते .
भालू ने ये कह समझाया .
बीमारी का करूँ सफाया .
गर ठीक से देख पाओगे .
बासी भात नहीं खाओगे