भीमराव अम्बेडकर
भीमराव अंबेडकर
भीमराव अंबेडकर जी को
देश करे शत-शत प्रणाम
देश की पावन गाथा में
है,उनका अहम योगदान
माता है श्रीमती भीमाबाई
पिता हैं राम मालो सकपाल
14 अप्रैल को जन्म लिया
भारत माता का लाल
महूछावनी है जन्म स्थान
अम्बाबाड़े ग्राम
अंग्रेजों की दासता को खत्म करने
किया अथक प्रयास
छुआछूत जैसी चीजों का
किया उन्होंने विरोध
जाती-पाती के भेदभाव से
किया जीवन भर संग्राम
भारत के हैं संविधान निर्माता
बाबासाहेब के नाम से जाने जाते
जन -जन को समझाया है
कोई ना छोटा बड़ा
सभी बराबर है समाज में
ऊंच-नीच का भेद मिटाया
ममता रानी
झारखंड