भारत शांति के लिए
भारत शांति के लिए,
आओ मिलकर कदम बढ़ाएं।
विचारों से विचार मिलाकर
समग्र क्रांति की अलख जगाएं।
भारत शांति के लिए . . . . . .
ऊंच नीच जाति का,
चलो विनाश करें।
सभी के हिस्से खुशियां आए,
न किसी को उदास करें।
अधिकार किसी का न छिने,
सब के सब विकास करें।
अंधकार किसी के जीवन में न हो,
ऐसा हम प्रकाश करें।
समत्व शांति के लिए,
आओ भाईचारे का पाठ पढ़ाएं।
भारत शांति के लिए . . . . . .
गरीब मजदूर और किसान,
खड़े हो जाएं सीना तान।
हर जोर जुल्म की टक्कर में,
संघर्ष के राही बने मितान।
जो गिरे पड़े हैं निढाल हुए हैं,
फुंक दो उनमें ऐसी जान।
शोषण दमन के खिलाफ,
निडर होकर बने महान।
लुट और लुटेरों के लिए,
आओ मिलकर जाल फैलाएं।
भारत शांति के लिए . . . . . .