भारत छोड़ो आंदोलन 9 अगस्त 1942
9 अगस्त है क्रांति दिवस, अगस्त क्रांति कहलाता है अंग्रेजों भारत छोड़ो, नारे की याद दिलाता है
आज के दिन पूरे भारत में, हुआ बड़ा आंदोलन था जनता उतरी थी सड़कों पर, करो या मरो का नारा था दुनिया में द्वितीय विश्व युद्ध छिड़ा था,
भुखमरी और लाचारी थी
झोंका था अंग्रेजों ने भारत को, संसाधन की बर्बादी थी लाठी डंडे खाते थे, उत्साह न कम होता था
सीने पर गोली खाने को, हर नौजवान आ जाता था अंग्रेजी सत्ता शक्ति से, आंदोलन दबा न पाई थी मजबूरन सरकार अंग्रेजी, बातचीत पर आई थी
जय हिंद
सुरेश कुमार चतुर्वेदी