भारत के लाल को भारत रत्न
लाल कृष्ण आडवाणी जी का जीवन, संघर्षों की गाथा है
भारत के सांस्कृतिक पुनरुत्थान की,जन जन को प्रेरणा दाता है
राजनीति में शुचिता और सिद्धांत के वाहक हैं
एक महान जन नेता और संस्कृति के संवाहक हैं
त्याग तपस्या संघर्ष समर्पण, उनके चरित्र में बसता है
विकसित नव भारत का सपना,आज भी दिल में सजता है
अभूतपूर्व सांगठनिक कौशल से, पार्टी संगठन खड़ा किया
वक्तृत्व और नेतृत्व से अपने, विरोधियों को भी साथ लिया
राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन को,जन जन तक पहुंचाया
धर्मनिरपेक्षता का सही अर्थ, राजनीति को समझाया
हिन्दू और भारतीयता को, नहीं धर्म से जोड़ा
धर्म और जाति से पहले,देश को दिल से जोड़ा
अमूल्य है उनका योगदान,जन जन को सर्वविदित है
सांस्कृतिक राजनैतिक शिखर छू रहा, देश आज गर्वित है
आज देश के सर्वोच्च सम्मान पर, बधाई हृदय से देता हूं
कोटि कोटि जन जन मानस के, बात दिलों की कहता हूं
सुरेश कुमार चतुर्वेदी