भारत के बच्चे
हम बच्चें माँ भारती के,
माँ का मान बढायेंगे।
करके पालन कर्तव्यों का,
वंदे मातरम् गायेंगे।
माना पथ मे कांटों संग,
छाया घोर अंधेरा भी।
नन्हा दीपक ही लेकर हम,
निज कर्तव्य निभायेंगे।।
सतपथ पर हरदम चलकर ,
सभ्य समाज बनायेंगे।
घर-घर हो भाईचारा ,
गीत प्रीति के गायेंगे।
नफरत का फूटे न अंकुर,
मानवता हो हर तन मे ।
सत्य अहिंसा के बल पर हम,
आगे बढते जायेंगे ।।
बाधा पथ पर हो कैसी,
आगे बढते जायेंगे।
मिला है मानव जन्म हमे,
व्यर्थ न इसे गवायेंगे।
जीवन की है कठिन डगर ,
संकल्प कभी भी न टूटे।
भारत माँ तेरे आंचल मे,
जीवन सदा लुटायेंगे ।।
स्वरचित-
राजेश तिवारी”रंजन”
बाँदा उत्तर प्रदेश