*भारतरत्न बाबा भीमराव अम्बेडकर*
भारतरत्न बाबा भीमराव अम्बेडकर
******************************
बाबा साहब जी तुम्हारा गुणगान करूँ,
हर्दिक अभिनंदन मान-सम्मान करूँ।
शोषितों के मसीहा बन कर तुम आये,
दलितों को भी हक उनके थे दिलवाये,
नतमस्तक होकर मै सदा प्रणाम करूँ।
हार्दिक अभिनन्दन मान-सम्मान करूँ।
पथिक बन कर पथ सबको दिखलाया,
जाति-पाति जहर को मन से मिटवाया,
तुम पर बलिहारी जाऊं अभिमान करूँ।
हार्दिक अभिनन्दन मान सम्मान करूँ।
नारी शिक्षा की महत्ता को क़ायम किया,
दबे कुचलों को निर्भयता का दान दिया,
स्तुति वंदन तुम्हारा सदा सरेआम करूँ।
हार्दिक अभिनंदन मान-सम्मान करूँ।
भारतीय संविधान के तुम हो रचियेता,
बल बुद्धि – शुद्धि भरे निष्ठावन तुम नेता,
प्रदत्त अधिकार तुम्ही पर कुर्बान करूँ।
हार्दिक अभिनन्दन मान-सम्मान करूँ।
तेरी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पण करें,
कोटि-कोटि वंदन अभिनंदन नमन करे,
काश आप जैसा कभी बलिदान करूँ।
हार्दिक अभिनंदन मान-सम्मान करूँ।
जय भीम नारा गूँजता चारों दिशाओं मे,
चर्चा होता रहता सदा सभी भाषाओं मे,
उपाधि जनसेवक की तुम्हारे नाम करूँ।
हार्दिक अभिनन्दन मान – सम्मान करूँ।
मनसीरत तुम्हारे कदमों पर चलता रहे,
ऊँच-नीच का भेद मन से है मिटता रहे,
जन-गण-मन में मोहब्बतें प्रदान करूँ।
हार्दिक अभिनन्दन मान-सम्मान करूँ।
बाबा साहब जी तुम्हारा गुणगान करूँ।
हार्दिक अभिनन्दन मान-सम्मान करूँ।
******************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेडी राओ वाली (कैंथल)