भाई बहन (बाल कविता)
भाई-बहन (बाल कविता)
“”””””””””””””””””””””””””””‘
हाथी बोला दिल्ली से
मैं पटना कैसे जाऊँ
मेरी बहन वहीं रहती है
उससे मिलकर आऊँ
देखी ट्रेन मगर उसका
दरवाजा छोटा पाया,
बस में उसे बिठाने से भी
सबने मना कराया
कान पकड़कर गलती मानी
बुरी बला मोटापा,
कमर चौगुनी से ज्यादा थी
जब फीते से नापा
“”””””””””””””””””””””””””””””
रचयिता : रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451