भाई का अरमान
भाई को हर सुख मिले, कष्ट न आये पास !
बहने भैय्या दूज पर…..करती हैं अरदास!!
मनोकामना सिद्ध हो, पूरे हों सब ख्वाब !
यही दुआ दे दूज पर, भाई कर आदाब !!
रोली अक्षत से करे, बहन तिलक जिस धाम!
भाई के अटके हुए,…….बनें वहाँ सब काम !!
उत्सव भाई दूज का,आता है हर साल!
भाई का अरमान ये,रहे बहन खुशहाल!!
मनोकामना सिद्ध हो,बढे बहन का मान!
होता भाई दूज को,….भाई का अरमान! !
रमेश शर्मा