बढ़ती जनसंख्या
जनसंख्या वृद्धि से हो रही ,
खेत – खलियान ध्वस्त है ,
एक दिवा ऐसा आएगा ,
पौधे का अस्तित्व मिट जाएगा।
कारखानों ,फैक्ट्रियों से हो रहे ,
निर्मल गैस विषयुक्त है ,
एक दिवा ऐसा आएगा ,
निर्मल गैस विलीन हो जाएगा।
बढ़ती आबादी से हो रही ,
अन्न उत्पादन में अल्पता ,
एक दिवा ऐसा आएगा ,
अन्न पूर्णतः विलुप्त हो जाएगा।
मोटर गाड़ियों से हो रहे ,
अमृत जल प्रदूषित है ,
एक दिवा ऐसा आएगा ,
जल भी विष गढ़ जाएगा।
बढ़ती जनसंख्या से हो रही ,
वन का पूर्ण समापन है ,
एक दिवा ऐसा आएगा ,
पशु – पक्षी भी मिट जाऍंगे।
हम सबको एक सहचार्य मिलकर ,
जन वृद्धि में अटक लगाना होगा ,
अन्यथा एक दिवा ऐसा आएगा ,
धरा का ही समूल विनाश हो जाएगा।
✍️✍️✍️उत्सव कुमार आर्या
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय ,बिहार