बॉलीवुड का क्रैज़ी कमबैक रहा है यह साल – आलेख
बॉलीवुड का क्रैज़ी कमबैक रहा है यह साल –
कोविड महामारी के बाद सिनेमा जगत के लिए वापसी की राह आसान नहीं थी, वर्ष 2020 एवं 2021 में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट शब्द सपना बन चुके थे
कोविड काल के बाद अक्षय कुमार की बेलबॉटम अच्छी कथावस्तु के बावजूद फ्लॉप साबित हुई, हालांकि उस समय सिनेमाघर 40 से 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ खुले थे.. उसके बाद अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फ़िल्म चेहरे भी कोई करिश्मा नहीं दिखा सकी… अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ज़रूर सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने मे क़ामयाब रही…
2022 मे दक्षिण की फिल्मों के डब वर्शन आर आर आर एवं
के जी एफ 2 ने एक हज़ार करोड़ से ज़्यादा का वर्ल्ड वाइड बिज़नेस कर हिंदी सिनेमा मे अपनी धमक बता दी…
कहते हैं देर से ही सही, क़िस्मत बदलती है। वर्ष 2023 बॉलीवुड हिंदी सिनेमा के लिए किसी करिश्मे से कम नहीं रहा
चार वर्षों का सिनेमाई वनवास काटने के बाद शाहरुख़ ख़ान की एक्शन थ्रीलर पठान ने जनवरी की ठंडक को ब्लॉकबस्टर सफलता की गर्माहट प्रदान की… उसके बाद तू झूठी मैं मक़्क़ार, द कश्मीर फाइल्स, भोला, ज़रा हटके ज़रा बचके,
द केरला स्टोरी, सत्यप्रेम की कथा जैसी फिल्मों ने हिंदी सिनेमा के पुराने दिन वापस लौटा दिये… बॉलीवुड को जिस कमबैक की ज़रूरत थी पठान ने वो सिलसिला शुरू किया जिसे शाहरुख़ की सितंबर मे रिलीज़ हुई फ़िल्म जवान ने बरकरार रखा…1150 रूपये का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन हिंदी सिनेमा के लिए एक माइलस्टोन साबित हुआ
एक कैलेंडर साल मे एक ही अभिनेता की दो हज़ार करोड़ी फिल्मों ने उम्मीद छोड़ चुके हिंदी सिनेमा व्यवसाय को संजीवनी दे दी… ग़दर 2, ओ माय गॉड 2, ड्रीमगर्ल 2 जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर दिया….
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्मों ने भी वर्ष 2023 मे दर्शकों का मनोरंजन किया….विगत दस महीनों मे हिंदी सिनेमा की फ़िल्में हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रही….
बॉलीवुड के लिए इससे अच्छा कम बैक कुछ हो ही नहीं सकता…. सफलता की नई कहानी लिखता यह वर्ष बाकी बचे दो महीनों मे कुछ हिट, सुपरहिट और दे सकता है… पिछले पांच साल से दर्शक जिस फ़िल्म का इंतज़ार कर रहे हैं वो इस दिवाली पर रिलीज़ हो रही है.. हम बात कर रहे है सलमान ख़ान की यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवी टाइगर 3 की… उसके बाद रणबीर कपूर की एनिमल और वर्ष के अंत मे शाहरुख़ ख़ान की इस साल की तीसरी फ़िल्म डंकी और प्रभास की सालार की टक्कर देखने लायक रहेगी
अनुमान यह है कि आखिरी दो महीनों मे हिंदी बॉलीवुड 2000 करोड़ की कमाई और कर सकता है.
टाइगर 3 और डंकी, ब्लॉकबस्टर हो सकती है… मुक़ाबला दिलचस्प होगा…. सिनेमा गुलज़ार हो उठा है फ़िर से….
©डॉ वासिफ़ काज़ी ( लेखक और शायर )
©काज़ी की क़लम
28/3/2 , अहिल्या पल्टन, इक़बाल कॉलोनी.
इंदौर, मध्य प्रदेश