बेरोजगार
रोजगार शब्द मे ‘बे’ उपसर्ग
जोड़कर बनाया गया
एक नया शब्द, बेरोजगार
शुरुआत मे ‘बे’ अक्षर के
मायने थे, कुछ अलग
जैसे कि दिलासा, सहानूभूति इत्यादि
परंतु, गुजरते वक़्त के साथ
बदलते गए मायने
उपसर्ग ‘बे’ के
इस अदने से अक्षर ने
अपने अंदर समाहित किए
अनगिनत अर्थ
’निठल्ला’, आवारा, नकारा, कामचोर इत्यादि
बन गयी विशेषता उपसर्ग ‘बे’ की
इसी विशेषता ने
आशाओं से भरे जीवन मे
भर दी निराशाएं