बेटे का जन्मदिन
बेटे का जन्मदिन
卐●卐●卐●
माँ मनाये पहले साल से
ले बलैंया दे आशीष,
जुग जुग जिये मेरा लाल
खूब पढे लिखे अफसर बने
नाम रोशन करे साल दर साल।
मां की खुशी पापा का उल्लास
देखते ही बनती आंखो की चमक,
मन की उडान दिल की उमंग
बीतते वक्त के साथ बढती गई।
बालक किशोर अब नवजवान
लायक बेटा होनहार
हर्षोल्लास के साथ मनाते रहे
बेटे का जन्मदिन
卐●卐●卐●卐
खुशियाँ न हुई कम
बेटा हो गया अफसर
मां उदास पिता परेशान,
कैसे मने जन्मदिन बेटा बाहर
ये तो होता रहेगा आये दिन अक्सर।
मन मसोस किया फोन
बेटा हम दूर जैसे कहें वैसा करो
अपने हाथ से माथे पे टीका लगाओ,
हार पहनो दूध पियो मीठा खाओ
मेरा आशीर्वाद पिता का आशीष सदा तुम्हारे साथ।
ऐसे ही मनते रहे
बेटे का जन्मदिन
卐●卐●卐●卐●卐
परिणय सूत्र में बधने पर
ससुराल से हुई रस्म अदायगी
जन्मदिन उठाने की,
मनेगी अब शादी की सालगिरह।
ये कैसा रिवाज ?
शादी हुई तो क्या बेटा अपना न रहा ?
नहीं ऐतराज मनाओ सालगिरह,
लेकिन जीते जी मनाया जायेगा
बेटे का जन्मदिन।
卐●卐●卐●卐
ये थे मां के उद्गार
जो नहीं हमारे साथ
पर दे रहीं आशीष
जुग-जुग जिये मेरा लाल
मनता रहे खुशियों के साथ
बेटे का जन्मदिन
卐•卐•卐•卐•卐
सर्वाधिकार सुरक्षित
@ अश्वनी कुमार जायसवाल
पिन्टू को समर्पित