बेअसर है
घायल हुआ ज़िगर है
उपचार बेअसर है
वो इक ऩजर घुमा दे
उन पे लगी नज़र है
वो साफ़-साफ़ कह दे
मुझसे खफ़ा अगर है
वो जान हैं हमारी
उनको भी ये खबर है
उनको भी है हमारी
थोड़ी बहुत कदर है
चलते भले अलग हम
पर एक ही डगर है
डा. सुनीता सिंह ‘सुधा’
3/3/2023
वाराणसी©®
छोटे बहर की ग़ज़ल का आनंद लें आप सभी ।🙏