बुद्धिमत्ता
सूझबूझ कौशल से जीना, बुद्धिमत्ता की निशानी है
योजनाबद्ध जीवन से, संवरती जिंदगानी है
विवेक और बुद्धि से,हर काम बनता है
बुद्धिमत्ता से सदा, मनुज जीवन संवरता है
खाना पीना निद्रा मैथुन,हर जीव में होते हैं
केवल मनुज में धरती पर, बुद्धि विवेक होते हैं
अपनी बुद्धि विवेक से, मनुज कुछ नया करता है
बुद्धिमत्ता से ही मनुज, इतिहास रचता है
अनसुलझे रहस्यों के, मनुज ने राज खोले हैं
सूरज चांद तारों के, मनुज ने तार खोजे हैं
ज्ञान और विज्ञान, मनुज ने ही बनाया है
जीवन के हर क्षेत्र को, बुद्धिमत्ता से सजाया है