बिहार के रूपेश को मिला माँ आशा देवी स्मृति सम्मान और मुंशी प्रेमचंद शिरोमणि सम्मान
सिवान बिहार के युवा साहित्यकार रूपेश कुमार को साहित्य के क्षेत्र मे विशेष उपलब्धि के लिए 25 जुलाई को लखनऊ में सादे समारोह मे “माँ आशा देवी स्मृति सम्मान- 2024” एव “मुंशी प्रेमचंद शिरोमणि सम्मान – 2023” से नवाजा गया । यह सम्मान प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन यू.पी /निहारिका साहित्य मंच के तत्वावधान मे दिया गया। प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन यूपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अब्दुल अजीज सिद्दिकी एव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह निहारिका साहित्य मंच की संस्थापिका डॉ रीमा सिन्हा के कर कमलो द्वारा सम्मानित किया गया । इनकी चार एकल संग्रह विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक विषयों पर आलेख प्रकाशित हो चुके है । वर्तमान मे रूपेश विज्ञान के शोध छात्र, शिक्षक एंव प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है लेकिन साहित्य मे इनकी काफी रूचि है रूपेश को शिक्षा के क्षेत्र मे विशेष उपलब्धि के लिए हाल ही मे “राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान-2024” से भी सम्मानित किया गया । इनकी साहित्यिक/शिक्षा मे अनेकों उपलब्धियों के कारण इनको देश ही नही विदेशों से भी अनेकों सम्मानों से यथा लखनऊ मे भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान, दिल्ली मे कबीर कोहिनूर सम्मान, इंदौर मे अभ्युदय सम्मान इत्यादी सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है । रूपेश के संपादकीय मे भी चार साहित्यिक पुस्तकें आ चुकी है । रूपेश अद्भुत प्रतिभा के धनी है जिसके कारण इनकी रचनाओं को देश- विदेशों के पत्र-पत्रिकाओं में जगह मिल चुकी है । भौतिक विज्ञान का छात्र होते हुए भी साहित्य मे आपका विशेष स्थान है। इनके साथियो सहित समस्त परिवार के सदस्यों एवम गणमान्य व्यक्तियों ने बधाईयाँ प्रदान की |