* बाल विवाह मुक्त भारत *
लेखक : डॉ अरुण कुमार शास्त्री – पूर्व निदेशक – आयुष – दिल्ली
बाल विवाह मुक्त भारत कहण ते के ,
बाल विवाह मुक्त भारत हो जावेगा ।
कसूति कोशिश करणी होगी फेर मुकाम पे आवेगा ।
प्रण लेणा होवेगा भाइयों इस खातिर ।
वीर ते ज्यादा मरद की कोशिश चाहवेगी ।
फेर किसे तरिया ये आजादी आवेगी ।
अपणे – अपणे स्वार्थ छोड के दिल कैडा करना होगा ।
बाल विवाह मुक्त भारत हम सब ने करणा होगा ।
छोरा छोरी एक समान हर माणस ने समझना होगा ।
छोरी पढ ले छक के जब उसका व्याह करणा होगा ।
खालो कसम, अठरा से पहले छोरी नहीं व्याही जावेगी ।
देस के हर जण माणस के भीतर यही बात से पहुंचाणी ।
कुछ भी हो ज्या धरती फट जा चाहे कुनवा मिट जावे सारा ।
बालक पण में नहीं करेंगे व्याह , सब वचन भरेंगे हम म्हारा ।
भारत देश की नाक देखलों अब होर नहीं से कटवाणी ।
नर नारी की मेहनत से सब आशा पूरी हो जाणी ।
ढलते – ढलते बुरे दिनों का अंधकार से मिट जावेगा ।
एक नये भारत का सपना पूरा असर दिखावेगा ।
दुश्मन की चाल हम एक नहीं चलने देंगे ।
भारत माता के सपूत हम आन नहीं झुकने देंगे ।