बाल कविता : डॉक्टर
बाल कविता : डॉक्टर
××××××××××××××××××××××××
काम हमारे आते डॉक्टर
सारे रोग भगाते डॉक्टर (1)
जब पड़ते बीमार कभी तो
हमको दवा सुझाते डॉक्टर(2)
कहने को तो यह मनुष्य हैं
पर ईश्वर कहलाते डॉक्टर(3)
इन्हें रात – दिन चैन कहॉं है
भागम-भाग लगाते डॉक्टर(4)
जब रोगी निरोग हो जाता
मन ही मन मुस्काते डॉक्टर(5)
जिनकी डिग्री झूठी है वह
मूरख सिर्फ बनाते डॉक्टर(6)
************************
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451