बाजार तंत्र
बाजार तंत्र
मैं
कभी नहीं गया विदेश
विदेशी सामान खरीदने
न ही कभी
कोई विदेशी कंपनी
मेरे पास आई
अपने उत्पाद बेचने
विदेशी वस्तुओं का आयात
किया आपके बाजार तंत्र ने
उसे बाजार में भेजा
आपके बाजार तंत्र ने
मुनाफा कमाया
आपके बाजार तंत्र ने
आयात शुल्क कमाया
आपके वितमंत्रालय ने
विदेशी वस्तुओं का
आयात रोकिए
उपभोग स्वतः बंद होगा
शॉपिंग मॉल
बेचते हैं विदेशी उत्पाद
रेस्तरां पिलाते हैं विदेशी शराब
रेहड़ी, ठेले, खोखे व खोमचों को
दे रहे हो दायित्व
स्वदेशी उत्पाद बेचने का
-विनोद सिल्ला©