बाईसवीं सदी की दुनिया
लगता है तकनीकी पहुंच गई अपने चरम पर
देखा जाए तो इसकी अभी और लंबी है डगर
मानव चांद पर पहुंचा है किंतु मंगल पर नहीं
खोजना अभी बाकी है बहुत बड़ा सौरमंडल
तारों सितारों की बहुत बड़ी है दुनिया
चार दशक पहले वर्ष भर नहीं होती थीं हरी ताजी सब्जियां
अब तो साल भर आप अपनी पसंद की खाइए सभी सब्जियां
यह सब है वानस्पतिक तकनीकी का कमाल
आगे देखिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता मचाएगी धमाल
मानव मस्तिष्क ने अभी हिम्मत नहीं हारी
ए आई होगी बहुत बड़ी सहायक हमारी
हम मन में जो सोचेंगे वह काम चुटकी में हो जाएगा
विश्वास मानिए ऐसा समय बहुत जल्द ही आएगा
बाईसवीं सदी की दुनिया का कुछ ऐसा होगा परिदृश्य
हमने कभी सोचा भी नहीं होगा देख पाएंगे ऐसा दृश्य
ओम् जिस बात की कोई भी नहीं कर पाएगा कल्पना
वह सब बातें सच हो जाएंगी तत्काल जो देखेंगे हम सपना
ओमप्रकाश भारती ओम्
बालाघाट मध्यप्रदेश