बहुत मुश्किल है
जो मैंने एहसास किया है उसे लिखना बहुत मुश्किल है
तेरे बारे में सब कुछ लिख दू वो शब्द खोजना बहुत मुश्किल है
वो तेरे चेहरे की हसी देखकर जो मेरा हाल होता था वो बताना बहुत मुश्किल है
तुझे देखने के लिए न जाने कौन से बहाने खोजता था ये बताना बहुत मुश्किल है
तेरे परेशान होने पर तुझसे बात करने के न जाने कितने बहाने खोजता था वो लिखना बहुत मुश्किल है
मेरी बातों से तेरा सब कुछ भूल जाना वो एहसास मेरे लिए कितना खास था वो बताना बहुत मुश्किल है
तेरी समझदारी भरी बातों को हसी में निकालना कितना मुश्किल था वो बताना बहुत मुश्किल है
तू कभी उदास न हो इसके लिए न जाने कितनी कोशिश की वो सब बताना बहुत मुश्किल है
तेरी आँखों में आंसू देख कर जो मैंने एहसास किया उसे बताना बहुत मुश्किल है
तेरे न होने के ख्याल से ही कितना बेचैन हो जाता हूँ वो सब बताना बहुत मुश्किल है
तुझे इस बात का एहसास कराना की मै हमेशा तेरे साथ हूँ मेरे लिए बहुत मुश्किल है
मुझे अपनी बातें तुझे बताने से खुद को रोकना मेरे लिए बहुत मुश्किल है