बहुत दिनों के बाद
बहुत दिनों के बाद,
अच्छी लगी वो बात।
जो करी थी हमने,
जब गुजर रही थी रात।
वो यादें वो पुराने पल,
सब आ रहे थे याद।
बीती हुई जिंदगी के वो,
बिखरे हुए से जज्बात।
कुछ दर्द भरे गीत,
कुछ मधुर संगीत।
वक़्त के चौराहे पर,
जब मिले थे दो मीत।
कुछ दूर तो साथ चले,
हँसे टहले घुले मिले।
चल न सके और दूर,
ज़माने का वो दस्तूर।
जो राह में था रोड़ा,
और साथ उनका तोडा।
दूर हो गए दुनिया में कंही,
हाँथ छूटे थे पर दिल नहीं।
दूर होकर भी पास है,
उनका रिश्ता कुछ ख़ास है।
मिलने को न मिले सही
पर करते हैं दिल में याद।
आज कर रहे वो बात
देखो “बहुत दिनों के बाद “।