बहन के लिए दिल से निकलती दुआ…!!!!
मेरी प्यारी बहना आपके अंदर,
एक अनोखी बात है।
सच में,
आपके अंदर कुछ तो खास है।
आपकी भाषा में…..
मुझे विविधता मिलती है।
लेकिन,
फिर भी इसमें कुछ भी दिखावा नहीं…..
सिर्फ और सिर्फ सच्चाई दिखती है
एक आशा मेरी,
सम्पूर्ण…..
जीवन कायम रखना।
आपके अंदर हमेशा…..
प्रेम, सद्भावना और संस्कार हो।
और वो जो आपकी एक,
ख्वाहिश है न…..
वो ख्वाहिश आपकी साकार हो।
आपकी कामयाबी से आपकी पहचान हो,
हमेशा आपका सम्मान हो।
ज्योति के लिए…..
एक छोटी सी ज़हमत करना।
ईश्वर से कभी मांगना मत,
सिर्फ शिद्दत से मेहनत करना।
जीवन में कठिनाई आने पर कभी न होना हताश,
क्युंकि,
अंधकार के बाद ही आता है प्रकाश।
उस जज्बे के साथ लिखना अपनी कहानी,
बन जाए वो सभी के लिए …..
कामयाबी की निशानी।
याद रखना माता पिता का संघर्ष,
ईश्वर से पहले…..
करना उन्हें नमन।
यही है आपकी,
शुभचिंतक…..
ज्योति का कथन।
_ज्योति खारी