बशर कैसे बचे बचा तो खुदा भी नहीं
बशर कैसे बचे बचा तो खुदा भी नहीं
ज़िंदगी कुछ इश्क़ के सिवा भी नहीं
दिल-ए-बीमार का हाल यही होना था
कोई दुआ भी नहीं कुछ दवा भी नहीं
फक़त वादा निभाने को क्यूँ चले आए
बिना क़सक़ के मिलने का मज़ा भी नहीं
जिसमें चल पड़ी नफे नुकसान की बातें
ज़्यादा रोज़ वो रिश्ता चला भी नहीं
दिवाना ना सही मेहरबाँ ही कर ले
ऐसी तो कोई हम में अदा भी नहीं
चेहरा बदल चुका है बारिश से धूप से
खोटा नहीं है सिक्का तो खरा भी नहीं
क्या कहें ‘सरु’ हमें क्या लगे ज़माना
कुछ बुरा नहीं तो यारो भला भी नहीं