बर्फ
बर्फ
पानी बर्फ की ठोस अवस्था
गर्मी से बचने की है व्यवस्था
खूब खेले बाल्यावस्था
उपयोग में लाए युवावस्था।
पानी की है ठोस अवस्था
0’Cसे नीचे ताप पर,
जमने की अभिक्रिया।
जल तरल वाष्पित होकर,
बैठ जाता नीचे ठोस बनकर।
पानी की है ठोस अवस्था
बर्फ रखता है सुरक्षित
खाद्य,भोज्य पदार्थ को
सुगम बनाता जलमार्ग को
पारदर्शी ,सफेद अति शोभित।
पानी की है ठोस अवस्था
गर्मी में है शान बढ़ाता
सर्दी में सौंदर्य
हर मौसम में एक – सा
मनोरम लगे जल सा
पानी की है ठोस अवस्था
रचनाकार
संतोष कुमार मिरी
प्रकृति प्रेमी कवि
शिक्षक जिला दुर्ग छत्तीसगढ़