बरसात
बरसात का देखो मौसम आया
चारो ओर हरियाली फैलाने आया
ख़ुशहाली का मौसम लाया
आओ मिलकर पेड़ लगाए
प्रदूषण को दूर भगाए।
बरसात का जब मौसम आता
पेड़ो के जीवन को हर्षाता
ऋषि-मुनियो बात ये मानी
आओ मिलकर पेड़ लगाए
प्रदूषण को दूर भगाए।
पेड़ पौधे तो जीवन है हमारे
पेड़ नहीं तो जीवन मुश्किल
जीवजंतु सब प्रकति ओर आश्रित
आओ मिलकर पेड़ लगाए
प्रदूषण को दूर भगाए।
बरसात का जब मौसम आता
कण्दमूल पेड़ों की शान होते
कहानी कहते खुशहाली की
आओ मिलकर पेड़ लगाए
प्रदूषण को दूर भगाए।
बरसात खुशहाली की निशानी
ये ही हैं जीवन की कहानी
सब ने बात ये ही हैं मानी
आओ मिलकर पेड़ लगाए
प्रदूषण को दूर भगाए।
डॉ मंजु सैनी
गाजियाबाद
घोषणा:ये मेरी स्वरचित रचना है