*बदला लेने का मतलब बस, अपना समय गॅंवाना है (हिंदी गजल)*
बदला लेने का मतलब बस, अपना समय गॅंवाना है (हिंदी गजल)
_________________________
1)
बदला लेने का मतलब बस, अपना समय गॅंवाना है
बीत गया सो बीत गया अब, अच्छा उसे भुलाना है
2)
सौ वर्षों का समय मिला है, सबको जग में रहने का
उसके बाद सभी का बिस्तर, बाहर ही फिंकवाना है
3)
गलती हमसे रोज हो रही, कुछ अक्षम्य भयंकर-सी
बच जाऍंगे अगर हमारे, प्रभु को हमें बचाना है
4)
सॉंंप और सीढ़ी का जग में, खेल चल रहा है प्रतिदिन
पता नहीं कब सॉंप काट ले, कब सीढ़ी चढ़ जाना है
5)
खोटे सिक्के चल जाते हैं, लेकिन कुछ चालाकी से
खरे किसी से कब कहते हैं, आओ हमें चलाना है
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451