बदरा को अब दोष ना देना, बड़ी देर से बारिश छाई है।
सांझ की अंतिम बेला में, बदरा ये संवर कर आयी है,
नाचती-गाती बयार ने, स्वागत में धूल उड़ाई है।
बंद-खिड़कियाँ और दरवाजों पर दस्तक इसने लगाई है,
तपती शहर की गलियों पर चादर शीतलता की बिछाई है।
कुम्हलाये पेड़ों ने उचककर गर्दन को उठायी है,
आंधी के अविरल वेग ने सड़कों की भीड़ हटाई है।
नदियों के चित्तवन ने नभ की तस्वीर दिखाई है,
कौतुहल भरे कितने हीं मनों के घूँघट इसने सरकायी है।
वृद्ध बरगद ने प्रतीक्षा की फटकार जोड़ से लगाई है,
लताओं ने झूम कर सिफारिश की चिट्ठी बढ़ाई है।
सुखी सी फ़िज़ाओं में, मिट्टी की खुशबू अब छाई है,
एकाकी नयनों ने भूली यादों की दीवार गिरायी है।
दामिनी ने क्षितिज के आँगन में दमक फैलाई है,
भूल-चूक की माफ़ी मिली और मन के गांठों की हुई विदाई है।
झड़-झड़ कर अश्रु बह पड़े, अब बांधों की बारी आयी है,
बदरा को अब दोष ना देना, बड़ी देर से बारिश छाई है।