बचपन
1.
बचपन था
नादान कितना ये
हम सबका
2.
याद करिए
शरारत से भरा
मस्ती से भरा
3.
मम्मी की परी
पापा की मैं लाडंली
कहलाती थी
4.
जिद करती
बात मनवाती थी
रोज अपनी
5.
याद आती है
नटखट जुम्बिशें
बचपन की
6.
वहीं नादानी
करने का है मन
आज भी मेरा
7.
पर माँ हूँ मैं
नहीं कर सकती
वो हरकतें
8.
पर बच्चों में
आती नजर मुझे
वहीं शैतानी
9.
खुश होती हूँ
वो शरारत देख
छोटे बच्चों में
10.
दृश्य तब वो
नैन दरपन मे
गुजरता है
11.
खुश होती मैं
ऐसा बचपन था
अतीत मेरा ।