बचपन लोटा दो
मुझे मेरा बचपन लौटा दो
मुझे फिर से एक बच्चा बना दो
बेफिक्र होकर हमे गांव की सैर करना है
गांव की गलियों से मुझे गुजरना हैं
हमारी पीठ पर बस्ते का बोझ लाद दो
हाथों में कलम सामने किताब रखवा दो
दादा के साथ मुझे खेत में भिजवा दो
दादी की कहानियों को मुझे सुनवा दो
दोस्तो के साथ मुझे सारे खेल खिलवा दो
मुझे पापा की मार फिर एक बार पड़वा दो
ठेलिया वाले की टिक्की चाट खिलवा दो
पांच रुपया दस रुपया हमारे हाथ थमवा दो
भूख लगने पर मां के पास हम जाते थे
उसके हाथो से मुझे खाना खिलवा दो
बेरहम जिंदगी से मै बहुत थक गया
मुझे मेरा बचपन लौटा दो मुझे मेरा बचपन लौटा दो ..