बंसी और राधिका कहां हो तुम?
बंसी और राधिका कहां हो तुम,
क्यों सुदर्शन चक्र उठाया मैंने?
द्रौपदी तेरा अपमान कैसे सहता ,
क्यों अपनी कृष्ण के लिए महाभारत रचाया मैंने?
100 पुत्रों की माता को बिन पुत्र के मृत्यु शैया पर बैठाया मैंने
जन्म था धर्मराज स्थापना को
क्यों कुरुक्षेत्र में सन्नाटा छाया मैंने ?
कृष्णा के खुले बालों ने,
दुर्योधन की जंघा ने ,
दुशासन की छाती ने ,
क्यों अधर्म अपनाया मैंने।।
राधिका तेरे बिन, बांसी तेरे बिन
राधिका तेरे बिन बांसी तेरे बिन
कैसे जिया मैंने ।।
भाई को भाई से मरवा कर
धर्म जिताने को ,क्या अधर्म किया मैंने?
कुरुक्षेत्र में किसने कितने आंसू गिरवाए ?
क्या यह अश्रुगंगा ,अपने नाम सह सकूंगा ??
राधिका तेरे बिन ,बांसी तेरे बिन
अब और ना रह सकूंगा।।