फेरबदल
एक झटके से सारा मंत्री मंडल बदल डाला ,
वो कहते है हमने इसका विस्तार कर डाला ।
पुराने साथियों को पदस्थ कर के साहब ने ,
नयों को उनका स्थान क्यों / कैसे दे डाला ?
क्या इससे कोई देश की तकदीर बदल जायेगी?,
जो आपने सरकार में सहसा फेरबदल कर डाला ।
जो पुराने न कर सके ,नए क्या खाक कर लेंगे ।
इतना भरोसा आपने इन पर जाने कैसे कर डाला,?
आप जितना जोर लगा ले हालात नहीं बदलने वाले,
समस्याओं की गहराई को ही आपने नकार डाला ।
आपके नए चेहरे जनता को संतुष्ट कर सकेंगे क्या ?
यह फैसला भी आपने उनके भाग्य पर छोड़ डाला ।
मुद्दे पर न आकर आप कब तक प्रयोग करते रहेंगे ?,
देश को आपने विज्ञान की प्रयोगशाला बना डाला ।
समय गुजरता जा रहा है अब तो मूल्यांकन कीजिए ,
क्या आपको करना चाहिए था,क्या आपने कर डाला ।
घरेलू और बाहरी शत्रु फिर सिर अपना उठा रहे है ।,
उनपर ध्यान दीजिए जिन्हेंआपने नजरंदाज कर डाला।
गर फेरबदल कर ही दिया है तो अब नजर भी रखिए ,
सत्ता अपनी संभालें जिसे आपने शिथिल कर डाला ।