फूल तो सारे जहां को अच्छा लगा
फूल तो सारे जहां को अच्छा लगा
फूल में ही तो रगत का मेल मिला
फूल पे तितली का बैठना अच्छा लगा
खिजाओं में फिजाओं में रंग आने लगा
बहारों को अपने खूने जिगर देना अच्छा लगा
फूल तो सबकी नजर में आने लगा
फूल की पंखुड़ियों में रंग आने लगा
फूल के द्वारा ही माहौल बदलने लगा
फूल के द्वारा ही गुलस्ता बनने लगा
फूल और तितली में समानता होने लगा
वातावरण में खुशबु फिर भरने लगा
फिजाओं में फिर रंग आने लगा
फूलों को सींचकर ममता को भरने लगा
एकता के सूत्र में फिर बंधने लगा
फूल और तितली का सरगम होने लगा
गीत का स्वर भी आने लगा
मधुर मुस्कान भी फूल में आने लगा
चिड़ियों का मधुर स्वर भी आने लगा
‘अंजुम’ पत्तियों में हरा रंग आने लगा
फूल तो सारे जहां को अच्छा लगा
शूल का रंग भी फूल को भाने लगा
नाम-मनमोहन लाल गुप्ता
मोहल्ला जाब्तागंज, नजीबाबाद, जिला बिजनौर, यूपी,
मोबाइल नंबर 9152859828