फितरत इंसानों की
भला कौन नहीं रहा इंसान के निशानों पर
मैंने खुदा को भी देखा है बिकते दुकानों पर
खुद की दौलत से खुश नहीं है अब यहां कोई
रखते हैं हर पल नजर दूसरों के आशियाने पर
दिल में भरा प्यार समझता नहीं कोई यहां
यकीन अब सबको होता है यहां दिखाने पर
संभल के चलना अब हर राह पर मेरे दोस्त
क्या पता कब आ जाए तू किसी के निशाने पर
पैमाना लेके इंसानियत का निकला था मैं आज
कोई न मिला मुझे जो खरा उतरा हो पैमाने पर
सोचा था लौटा लाऊँगा गलत राह से मेरे दोस्तों को
मैं गलत था, माना न कोई मेरे लाख मनाने पर
निकले थे कुछ लोग समझाने कीमत जिंदगी की
पर उनकी बात को एक भी न समझा इतना समझाने पर
कहने वाले वक्त पर कभी साथ नहीं देते-ए-कुमार
हकीकत पता चलती है सबकी आजमाने पर