फास्ट फूड
फास्ट फूड के प्रसारण ने
स्थानीय व्यंजन को मिटाया है
जिससे होती क्षय हमें
फिर भी ललक उन्ही की है
उसी को कहते हैं फास्ट फूड।
खट्टा,मीठा,नमकीन,तीत से
लोगों का मानस ललचाता है
मनोरथ कर भी अपनी जीवा पर
ना नियंत्रण हो लहता है
उसी को कहते हैं फास्ट फूड।
एक नव्य सूत्रपात हुई
संस्कृतियों का अतीत मिटा
इस जगत का झॉंकी बदला
पिज़्ज़ा, बर्गर आदि का सूत्रपात हुआ
उसी को कहते हैं फास्ट फूड।
अभी न होगा इसका अंत
अभी अभी तो प्रचार हुआ
अपने चटपटा स्वाद से
लोगों का दिल जीत लिया
उसी को कहते हैं फास्ट फूड।
जिस आहार को खाने से
स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां बढ़ती
रोगग्रस्त के अहेर होते
बच्चे , बूढ़े और जवान
उसी को कहते हैं फास्ट फूड।
मत खाओ फास्ट फूड को
इससे होते हम बीमार
पैसा तो जाता हमारा
और स्वास्थ्य भी बिगड़ता।
मिलकर सभी प्रतिज्ञा ले
निपट मात्रा में फास्ट फूड
ना खाऍंगे ना खाने देंगे
फास्ट फूड के समर्थक की
मोक्ष में विराम लगाएँगे।
नाम – उत्सव कुमार आर्या
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय,बिहार