प्रेस कांफ्रेंस
चल रही थी ,
प्रेस कांफ्रेंस,
कुछ पत्रकार लेडीज,
कुछ थे जेंटस।
प्रवक्ता को,
था फुल कांफिडेंस।
एक सवाल पर,
वो ,बोले,
देखिये,
घोटाले तो ,
टालने के लिए है।
अमीर कारोबारी,
पालने के लिए है।
नौकरी देने के लिए,
रोजगार मंत्री,
संकल्पित है ।
देखिये, उनको तो ,
पेपर लीक के ,
मुजरिम पकड़ने,
मे, हासिल महारत है ।
और, गौर फरमाइये,
असली मुद्दे पर आइये।
किसान अगर,
जमीन बेच रहे है,
तो,
अब वो अमीर बन रहे है ।
बच्चे, फास्ट -फूड पचा रहे है,
खुशी- खुशी स्कूल जा रहे है ।
फ्रिज देखे आपने,
फल के साथ ,
कितना कुछ रखने के काम आ रहे है ।
और पत्रकार जी ,
आप बौरा रहे हैं।
देश मे असंतुलन है ,
उफ,, ये आप क्या फरमा रहे है ।