प्रेम भाव
ढाई अक्षर का शब्द है प्यार
जीवन में खुशिया देता बेशुमार
संयोग वियोग दो मूल है भाव
जिस भाव में उसी भाव में बहाव
भिन्न भावों में भिन्न रखता सार
जीवन में खुशियाँ देता बेशुमार
भिन्न भिन्न रंगों में रंगा हुआ है
विभिन्न रुपों में मंढा जड़ा हुआ है
अलग रंग में अलग छिपा है चाव
जीवन में खुशियाँ देता है बेशुमार
वात्सल्य प्रेम का ना कोई है साकी
माँ बाप बिन नहीं कुछ रहता बाकी
माता पिता का प्यार देता जीवन तार
जीवन में खुशियाँ देता है बेशुमार
भाई बहनों का प्यार है सबसे न्यारा
एक दूसरे के बिना नहीं रहना गवारा
संग साथ खेल मेल म़े.बढता प्यार
जीवन में खुशियाँ देता है बेशुमार
पति पत्नी प्रेम एक ही गाड़ी के दो पहिए
गृहस्थ जीवन चलता एक दूसरे के जरिए
वाद विवाद संवाद तकरार से बढता प्यार
जीवन में खुशियाँ देता है बेशुमार
यार दोस्तों का निस्वार्थ प्यार है अनमोल
सुख दुख में साथ निभाते बिन कोई मोल
खाते पीते सुख दुख खोलें निभता प्यार
जीवन में खुशियाँ देता है बेशुमार
प्रेमी प्रेमिका का है गहरा और विचित्र प्रेम
कसमें खातें वादे करते और निभाते हैं प्रेम
वियोगी बने तो रोते संयोगी में हँढाते प्यार
जीवन में खुशियाँ देता है बेशुमार
ढाई अक्षर का प्रेम शब्द अमर अजर है
बिना प्रेम के जीवन बन जाता नरक है
प्रेम रस बिना प्रेम रूत में जीवन बेकार
जीवन मे खुशियाँ देता है बेशुमार
ढाई अक्षर का शब्द है प्यार
जीवन में खुशियाँ देता है बेशुमार
सुखविंद्र सिंह मनसीरत