Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
26 Dec 2018 · 2 min read

प्रेम-प्रभाव:- मोहित मिश्रा

मेरे प्यार,
मजबूर हूँ मैं!
शब्दों के संसार के अलावा
कुछ भी तो नहीं है
देने के लिए मेरे पास।
कुछ भी नहीं, सच में!
क्योंकि तुमसे मिलने के बाद
मेरा कुछ भी
मेरा रहा ही कहाँ?

तुम मिले,
और झंकृत कर दिया
हृदय का तार-तार।
मुस्कुरा उठा अंतर्मन।
अकेलेपन ने संगीत पाया,
जीवन का नया गीत पाया,
मन ने मनमीत पाया,
बंजर-ऊसर अंत:स्थल में
स्नेह-सिंचित होकर
ख़ुशियों की फ़सल
लहलहा उठी।

प्रिये,
तुम्हारे आने से पहले,
खुरदरी और रसहीन थी
मेरी कल्पनाओं की अभिलाषाएँ।
मेरे उजाड़ सपनों में
संवेदनहीन भौतिकता का
गुंजार शामिल था।

हाँ सच है,
सच है कि मैं
एक सूखी बावड़ी था।
जिसकी तलहट की दरारों में
उसका हृदय-विदारक इतिहास
करुण चित्कार से रोकर
मौन होकर सो गया था।
केवल सूखे आँसुओं की-
लकीर जैसी
दरारों के निशान बाक़ी थे।

मेरा मन,
सूखी नदी के अवशेष पर
बिलबिलाते रेगिस्तान जैसा था।
जिसके अतीत-खण्डों में
लहलहाती फ़सल के
स्मृति-चिन्ह विद्यमान थे।
जहाँ से होकर
कभी पानी बहता था।
कभी जीवन रहता था-
जिसके निर्मल-मनहर आँगन में।

सच है कि,
एक लम्बी सतत उदासी
पैठ गयी थी
अंतर्मन की गहराइयों तक।
और उसी को
समझ लिया था जीवन मैंने।
अपने एकाकीपन पर
बेपरवाह घुमक्कड़ी का पर्दा डाल
उस उदास शून्य को
नज़रंदाज कर रहा था मैं।
वक़्त और संसाधन
देखते-देखते मनुष्य को
इच्छाओं का गला घोंटकर
ख़ुश होना सिखा देते हैं।

जब,
मेरी सुरम्यता,
मेरी कोमलता,
मेरी रसात्मक अभिवृत्तियाँ,
समय की चोट से
रक्तरंजित और आहत होकर
गम्भीरता के कठोर आवरण में
शरणस्थली खोज रहीं थी…….

तभी तुम आए,
तुम आए! कि जैसे-
रात की नीरवता में
महक उठी हो रातरानी।
कि जैसे-
प्यास से सूखते गले को
मिल गया दो घूँट पानी।
कि जैसे-
माँ का स्पर्श पाकर
मुस्कान स्वयं ही खिल जाती है।
कि जैसे-
रोते हुए अबोध शिशु को
मनचाही चीज़ मिल जाती है।
उसी तरह!
उसी तरह,
तुम्हारा आना
मेरी निरसता में
उमंग का संचार कर गया।

तुमने आकर,
अपनी प्रेम सुधा से
मेरी मूर्च्छित अभिलाषाओं को
नवजीवन का आशीर्वाद दे डाला।
जलमग्न कर दिया
फिर से सूखी बावड़ी को।
नदी का रेतीला कछार
हरियाली से ऐसा मस्त हुआ
जैसा पहले कभी न था।

प्रिये,
तुम्हारी मदभरी अँगड़ाईयाँ,
मेरी रसात्मक अभिवृत्तियों को
उन्मादित उत्साह देने लगीं।
तुम्हारी कोमलता
मेरी कोमल कल्पनाओं को
आह्लाद का आकाश देने लगीं।
तुम्हारे स्पर्श की अनुभूति
मेरी संवेदनाओं को
आध्यात्मिक रूप देने लगीं।
मैंने प्रेमतत्व के महत्व को
तुम्हारी अनुकंपा से पहचाना।
ईश्वर का साक्षात्कार होना
शायद
प्रेम के
साक्षात्कार होने जैसा ही होता होगा।

ज़रा सोचो,
इतना कुछ दिया तुमने,
तो दाता कौन हुआ?
मैं तो याचक हूँ, बस।
इसीलिए कहा-
मजबूर हूँ मैं,
हृदय के उद्गार के अलावा
कुछ भी तो नहीं है
देने के लिए मेरे पास।
शब्दों के संसार के अलावा
कुछ भी तो नहीं है
देने के लिए मेरे पास।

Language: Hindi
1 Like · 312 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

ऋतु शरद
ऋतु शरद
Sandeep Pande
बुझ गयी
बुझ गयी
sushil sarna
मेरे कफन को रहने दे बेदाग मेरी जिंदगी
मेरे कफन को रहने दे बेदाग मेरी जिंदगी
VINOD CHAUHAN
अवध में दीप जलायेंगे
अवध में दीप जलायेंगे
Kavita Chouhan
*अज्ञानी की कलम*
*अज्ञानी की कलम*
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
,,........,,
,,........,,
शेखर सिंह
★दाने बाली में ★
★दाने बाली में ★
★ IPS KAMAL THAKUR ★
अपने भाई के लिये, बहन मनाती दूज,
अपने भाई के लिये, बहन मनाती दूज,
पूर्वार्थ
प्यासी कली
प्यासी कली
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
#अनकहे अल्फ़ाज़ #
#अनकहे अल्फ़ाज़ #
rubichetanshukla 781
मत्तगयंत सवैया (हास्य रस)
मत्तगयंत सवैया (हास्य रस)
संजीव शुक्ल 'सचिन'
" सफल होने के लिए "
Dr. Kishan tandon kranti
जिंदगी है कि जीने का सुरूर आया ही नहीं
जिंदगी है कि जीने का सुरूर आया ही नहीं
कवि दीपक बवेजा
चँदा मामा नहीं दूर के
चँदा मामा नहीं दूर के
Prithvi Singh Beniwal Bishnoi
दिल टूटा तो दर्द हुआ है
दिल टूटा तो दर्द हुआ है
Dr. Man Mohan Krishna
वो दिन क्यों याद
वो दिन क्यों याद
Anant Yadav
सिर्फ कह के नही कर के दिखाना है मुझको
सिर्फ कह के नही कर के दिखाना है मुझको
Harinarayan Tanha
उलझन
उलझन
Khajan Singh Nain
FUN88 là nhà cái uy tín 16 năm tại thị trường cá cược ăn tiề
FUN88 là nhà cái uy tín 16 năm tại thị trường cá cược ăn tiề
Nhà cái Fun88
#KOTA
#KOTA
*प्रणय*
जय हो जनता राज की
जय हो जनता राज की
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
ग़ज़ल (रखो हौंसला फ़िर न डर है यहाँ)
ग़ज़ल (रखो हौंसला फ़िर न डर है यहाँ)
डॉक्टर रागिनी
जो गूंजती थी हर पल कानों में, आवाजें वो अब आती नहीं,
जो गूंजती थी हर पल कानों में, आवाजें वो अब आती नहीं,
Manisha Manjari
किसने कहा पराई होती है बेटियां
किसने कहा पराई होती है बेटियां
Radheshyam Khatik
4609.*पूर्णिका*
4609.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
- परिणाम क्या होगा -
- परिणाम क्या होगा -
bharat gehlot
तन्हाई बिछा के शबिस्तान में
तन्हाई बिछा के शबिस्तान में
सिद्धार्थ गोरखपुरी
एक दीप हर रोज जले....!
एक दीप हर रोज जले....!
VEDANTA PATEL
अमृत वचन
अमृत वचन
Dinesh Kumar Gangwar
शिष्टाचार और सद्व्यवहार
शिष्टाचार और सद्व्यवहार
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
Loading...