प्रेम चाहे न करें पर
वह अच्छी है
अच्छी नहीं बहुत अच्छी है लेकिन
उसका उससे व्यवहार
बहुत ही बुरा है
वह बुरी है
बुरी नहीं बहुत बुरी है लेकिन
उसका उससे व्यवहार
बहुत ही अच्छा है
आप अच्छे हैं तो
सामने वाला आपको अच्छा ही
समझेगा और
आपसे अच्छा ही व्यवहार करेगा
यह जरूरी नहीं
आप बुरे हैं तो
सामने वाला आपको बुरा
समझेगा और
आपसे बुरा व्यवहार करेगा
यह भी आवश्यक नहीं
कोई आपके साथ क्या करेगा
क्या नहीं
इसका कोई गणित नहीं
कोई मापदंड नहीं
कोई सीमा नहीं लेकिन
कोशिश करनी चाहिए और
हमें सीखना चाहिए कि
किसी से हमें प्रेम हो या
न हो लेकिन उससे
बुरा व्यवहार कभी न करें
प्रेम चाहे न करें पर
अच्छा व्यवहार अवश्य करें।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001