प्रिय क्यों बनाते बोनसाई
प्रिय क्यों बनाते बोनसाई ??
प्रिय क्यों बनाते बोनसाई क्या नहीं मालूम भाई?
यू एक उन्नत पौध की जो आपने क्षमता घटाई।
भूमि बंजर हो रही है जनन क्षमता खो रही है ।
आसमां भी क्या करें चहुँ ओर दिखती बोनसाई।
विटप का आकार जैसा कर सके उपकार वैसा।
जान कर भी क्यों न जाने बिटप की क्षमता घटाई।
करने को उपकार चुकता है मृदा में बीज उगता।
हे सखा ! मुझको बता तुम क्यों बनाते बोनसाई?
जीव जंतु खग कीट पतंगे बिना पेड़ कैसे हों चंगे?
बिना वाष्पउत्सर्जन के नहीं कर सकोगे हर हर गंगे।
सब चाहते हैं पेड़ उगाना पर हिय की आंखें मीचे।
सूनसान आकाश पड़ा है क्यों तरुवर छत के नीचे?
पेंड़ों में पत्तियां जो कम तो प्राणवायु उत्पादन कम।
इसीलिए तो पूछता हूं भाई ! क्यों बनाते बोनसाई ??