Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
11 Jan 2024 · 4 min read

प्राण प्रतिष्ठा और दुष्ट आत्माएं

आज एक बार फिर यमराज का
बिना किसी सूचना के मेरे घर आगमन हुआ,
मैं पहले से ही दुखी था,अब और दुखी हो गया
जैसे किसी ने मेरे घावों पर नमक रगड़ दिया।
मैं कुछ कहता सुनता उससे पहले
शायद उसने मेरे दर्द को महसूस कर लिया
और बड़े आत्मीय भाव से कहने लगा,
प्रभु! आप परेशान हो मुझे पता है
पर आपकी परेशानी का सीधा सा उत्तर मेरे पास है।
मैंने संयम बनाए रखा और बड़े प्यार से कहा
यूं तो मैं परेशान बिल्कुल नहीं हूँ
फिर भी तुम्हें यदि ऐसा लगता है
तो तुम ही बता दो, मेरी परेशानी का हल दे दो।
यमराज बोला- मुझे चेहरा और मन पढ़ना आता है
यह अलग बात है कि मेरा राम मंदिर,
निमंत्रण और राजनीति से दूर दूर का नहीं नाता है।
मैं बस रामजी को और रामजी मुझे जानते हैं
मेरी वजह से थोड़ा थोड़ा आपको भी पहचानते हैं,
फिर भी आप अबोध बच्चे की तरह कुछ नहीं जानते हो,
बस एक खिलौने को ही पूरी दुनिया मानते हो।
अब मेरी बात ध्यान से सुनिए
और बीच में टोकने के अपराध से बचिए,
वरना सब गुड़ गोबर हो जायेगा
आपकी परेशानी का हल मेरे दिमाग में गुम हो जाएगा।
मैं झुंझलाया पर कुछ बोल नहीं पाया
आप भी सुनिए यमराज ने जो मुझे बताया
उसने हाथ जोड़कर शीश झुकाया
शायद प्रभु श्रीराम को याद कर प्रणाम किया
और आंख बंदकर कुछ यूँ कहने लगा
आज जब राम और राम मंदिर की चहुंओर चर्चा है
प्राण प्रतिष्ठा की विलक्षण तैयारियां चल रही है
देश विदेश की नजरें बाइस जनवरी
सन् दो हज़ार चौबीस पर टिकी हैं
ऐसे में दुष्ट आत्माओं के लिए भी यह विशेष अवसर है।
तभी तो कुछ लोग निमंत्रण की प्रतीक्षा में हैं,
और कुछ निमंत्रण पाकर भी उपेक्षा कर रहे हैं
नहीं आने की बात कहकर
जैसे रामजी पर बड़ा अहसान कर रहे हैं।
तो कुछ सिरफिरे राम और राम मंदिर ही नहीं,
हिंदूओं और सनातन धर्म को निशाना बना रहे हैं
पानी पी पीकर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं
बेसिर पैर के तर्क, सबूत पेश कर रहे हैं
शायद जनता को सबसे बड़ा बेवकूफ समझ रहे हैं।
पर सच में वे सब खुद बेबकूफ बन रहे हैं
रावण की तरह बड़ा दंभ भर रहे हैं
अपने आपको मायावी दुनिया का
स्वयंभू शहंशाह समझ रहे हैं
रोज रोज अपने रंग बिरंगे चोले बदल रहे हैं
खुद को राम रहीम का अवतार समझ
राक्षसी प्रवृत्ति का शिकार हो रहे हैं,
राम जी के धैर्य का वे इम्तिहान ले रहे हैं
ऐसा करके वास्तव में वे बड़ा नेक काम कर रहे हैं।
और आप बेवजह खुद को दुखी कर रहे हैं।
क्योंकि वे सब तो मोक्ष पाने की लालसा में
राम जी को अपने विनाश के लिए उकसा रहे हैं,
और राम जी मर्यादा में रहते हुए भी
उन सबके पुनर्वास का विचार कर रहे हैं।
उससे पहले उन सबको उछलकूद करने का
एक बड़ा अवसर आज भी दे रहे हैं।
फिर भी वे रामजी को जाने क्या क्या कह रहे हैं,
राम और राम मंदिर की आड़ में धर्म संस्कृति
और सभ्यता को जी भरकर गालियां दे रहे हैं।
दरअसल इसमें उनका तनिक भी दोष नहीं है,
दोष उनके कर्मों, उनकी राक्षसी प्रवृत्तियों का है
उसी के अनुरूप ही वे सब आचरण कर रहे हैं
क्योंकि राम की शरण में जाने से डर रहे हैं
इसलिए राम कृपा पाने के लिए
अपने अपने ढंग से सब जतन कर रहे हैं
और आप जैसे राम भक्त यह समझ नहीं पा रहे हैं।
लेकिन लोग तो ये बात बहुत अच्छे से समझ रहे हैं
चुपचाप रामकाज में खुद को भूले जा रहे हैं
किसे निमंत्रण मिला किसे नहीं,
कौन आयेगा कौन नहीं आयेगा
इसकी चिंता कहाँ कर रहे हैं,
सब कुछ राम जी इच्छा मान अपना सारा ध्यान
श्रीराम जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा
और बाइस जनवरी की तैयारियों पर लगा रहे हैं,
सभी राम भक्त अपना अपना काम
बड़े मनोयोग से चुपचाप कर रहे हैं
इससे ज्यादा कुछ करने का राम जी
अपने भक्तों को अवसर ही कहाँ दे रहे हैं?
और राम विरोधियों को अपने रामजी ही
आसुरी शक्तियों के मकड़जाल में उलझाकर
रामकाज से दूर रखने का इंतजाम करते जा रहे हैं,
यह और बात है कि राजनीति की ओट में
राम विरोधी यह बात समझ नहीं पा रहे हैं
या राम जी उन्हें समझने ही नहीं दे रहे हैं।
अब यह बात राम जी से पूछने की आप तो क्या
हम भी हिम्मत कहाँ कर पा रहे हैं?
इसलिए हे प्रभु!आप मेरा नमस्कार, प्रणाम लो
और सारा ध्यान राम काज पर दो
हम भी वापस अपने काम पर जा रहे हैं
क्योंकि यमलोक में भी तो धरती की तरह
प्राण प्रतिष्ठा के भव्य इंतजाम हो रहे हैं।
जय श्री राम जय जय श्री राम नाम की गूँज
वहां की फिजाओं में भी तैर रहे हैं,
आखिर हमारे आपके हम सबके राम जी
अपने धाम जो पधार रहे हैं।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश

1 Like · 91 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
उड़ चल रे परिंदे....
उड़ चल रे परिंदे....
जगदीश लववंशी
मुस्कुराहटे जैसे छीन सी गई है
मुस्कुराहटे जैसे छीन सी गई है
Harminder Kaur
#एकताको_अंकगणित
#एकताको_अंकगणित
NEWS AROUND (SAPTARI,PHAKIRA, NEPAL)
जाति-धर्म
जाति-धर्म
लक्ष्मी सिंह
चार कदम चलने को मिल जाता है जमाना
चार कदम चलने को मिल जाता है जमाना
कवि दीपक बवेजा
माँ की छाया
माँ की छाया
Arti Bhadauria
नसीहत
नसीहत
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
आधुनिक भारत के कारीगर
आधुनिक भारत के कारीगर
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
जब भी अपनी दांत दिखाते
जब भी अपनी दांत दिखाते
AJAY AMITABH SUMAN
बवंडर
बवंडर
Shekhar Chandra Mitra
नर नारी
नर नारी
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
2891.*पूर्णिका*
2891.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
!! मुरली की चाह‌ !!
!! मुरली की चाह‌ !!
Chunnu Lal Gupta
हवाएँ
हवाएँ
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
जय जय भोलेनाथ की, जय जय शम्भूनाथ की
जय जय भोलेनाथ की, जय जय शम्भूनाथ की
gurudeenverma198
सुविचार
सुविचार
विनोद कृष्ण सक्सेना, पटवारी
मुझे तारे पसंद हैं
मुझे तारे पसंद हैं
ruby kumari
जीता जग सारा मैंने
जीता जग सारा मैंने
Suryakant Dwivedi
उसने क़ीमत वसूल कर डाली
उसने क़ीमत वसूल कर डाली
Dr fauzia Naseem shad
नारी टीवी में दिखी, हर्षित गधा अपार (हास्य कुंडलिया)
नारी टीवी में दिखी, हर्षित गधा अपार (हास्य कुंडलिया)
Ravi Prakash
*जीवन में हँसते-हँसते चले गए*
*जीवन में हँसते-हँसते चले गए*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
चाहत
चाहत
Sûrëkhâ Rãthí
#अच्छे_दिनों_के_लिए
#अच्छे_दिनों_के_लिए
*Author प्रणय प्रभात*
सर्वनाम
सर्वनाम
Neelam Sharma
నా గ్రామం..
నా గ్రామం..
डॉ गुंडाल विजय कुमार 'विजय'
राम नाम की प्रीत में, राम नाम जो गाए।
राम नाम की प्रीत में, राम नाम जो गाए।
manjula chauhan
कहो तुम बात खुलकर के ,नहीं कुछ भी छुपाओ तुम !
कहो तुम बात खुलकर के ,नहीं कुछ भी छुपाओ तुम !
DrLakshman Jha Parimal
जहाँ खुदा है
जहाँ खुदा है
शेखर सिंह
कल तक जो थे हमारे, अब हो गए विचारे।
कल तक जो थे हमारे, अब हो गए विचारे।
सत्य कुमार प्रेमी
यें सारे तजुर्बे, तालीम अब किस काम का
यें सारे तजुर्बे, तालीम अब किस काम का
Keshav kishor Kumar
Loading...