प्रकृति संरक्षण में दे साझेदारी
इधर – उधर न देखो भाई,
मौका ताक के न फेको भाई,
स्वच्छ भारत अभियान चलाया,
हर घर में कचरा वाला आया,
गली गली में कूड़ा दान लगाया,
उपयोग सही से किया जाये,
प्रदूषण से धरा को बचाया जाए।
धरती कितनी हरी-भरी है,
शुद्ध वायु भी बढ़ी हुयी है,
कंडा लकड़ी न फूका जाए,
कार्बन धुआँ न छोड़ा जाए,
उज्ज्वला योजना का फायदा उठाये,
गैस चूल्हे में खाना बनाये,
पर्यावरण को निर्मल बनाये।
हम सबकी भागीदारी,
छोटी-छोटी जिम्मेदारी,
बच्चों से बूढ़े जन तक,
प्रकृति संरक्षण में दे साझेदारी,
ऐसे ही जागरूकता आ जाए,
सुन्दर अपना जग हो जाए,
स्वर्ग जैसा यह धरा हो जाए।