प्यार क्या है… ?
14 फरवरी वैलेंटाइन डे… प्यार का दिन या यूं कहिए प्यार के इजहार का दिन ।
प्यार का इजहार करने वाले प्यार का अर्थ जानते हैं तो मैं कहूंगी शायद नहीं …
प्यार / प्रेम क्या है ? जान लीजिए
प्यार आनंद है
प्यार गीत है
शायरी है
कविता है
प्यार कृष्ण, महादेव,कृष्ण वाणी है ।
प्यार त्याग है
प्यार ईश्वर प्रसाद है
प्यार तुम्हारे स्वयं के अंदर है
स्वयं को जानो ।
आंख खोलकर जो प्रेम होता है वह रूप से है ।
आंख बंद करके जो प्रेम होता है वह आरूप से है ।
कुछ पाने की इच्छा से प्रेम करना लोभ है ।
स्वयं को प्रेम में समर्पित कर देना भक्ति है जो ईश्वर के निकट पहुंचती है … सही मायनों में वही प्रेम है ।
प्रेम रक्षा है सुरक्षा है सौहार्द है और पूरा संसार है ।
प्रेम सुरक्षा कवच है
प्रेम नारायण है ।
सबसे बड़े शुभचिंतक ( वेलेंटाइन )हमारे अभिभावक ( माता पिता ) हैं ।