प्यार के बदले यहाँ प्यार कहाँ मिलता है
प्यार के बदले यहाँ प्यार कहाँ मिलता है
चाहने से हसीं संसार कहाँ मिलता है
सब मुहब्बत की नुमाइश में लगे हैं यारों
दिल को सच्चा कोई दिलदार कहाँ मिलता है
फोन का दौर चला फोन बनाये रोगी
इश्क़ में अब कोई बीमार कहाँ मिलता है
ठोकरें मारने वाले तो बहुत हैं लेकिन
जो सम्हाले हमें वो यार कहाँ मिलता है
जबसे है खेल सरीखा हुआ मोहब्बत ये
ज़िंदगी को सही आधार कहाँ मिलता है
सामने बैठो कि आँखों में बसा लूँ तुमको
उम्र भर यार का दीदार कहाँ मिलता है
प्यार करता रहे ‘आकाश’ बिना मतलब जो
कोई ऐसा हमें किरदार कहाँ मिलता है
– आकाश महेशपुरी
दिनांक-01/01/2024
________________________________
मापनी- 2122 1122 1122 22/112